28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करौं में ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने में शिक्षक फिसड्डी

प्रखंड क्षेत्र में आधा दर्जन ऐसे विद्यालय संचालित हो रहे हैं

करौं. प्रखंड क्षेत्र में आधा दर्जन ऐसे विद्यालय संचालित हो रहे हैं. जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम है. विद्यालय में जिस अनुपात में छात्र-छात्रा होनी चाहिए, उसके हिसाब से काफी संख्या में छात्र-छात्रा नामांकित है. प्रखंड क्षेत्र के डहुआ सरकारी प्राथमिक विद्यालय में सरकारी रिकॉर्ड में 7 छात्र छात्रा का नाम दर्ज है. वहीं, प्राइमरी स्कूल मानिकपुर में 9 छात्र-छात्रा का नामांकन पंजी में दर्ज है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बाराटांड़ में 11, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवपुर में 11 व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंबाटीला में 12 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. जिसके सहारे विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीरिया में लगभग 100 छात्र छात्राएं नामांकित हैं. इस विद्यालय में 6 महीना से बिना सरकारी शिक्षक के विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. जो प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. विद्यालय महज एक पारा शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है. इस विद्यालय में शिक्षक नहीं रहने से अभिभावकों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर से इस विद्यालय में अविलंब सरकारी शिक्षण व्यवस्था की मांग की है. ———- करौं में पांच सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्रा की संख्या अत्यंत कम उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीरिया में छह माह से नहीं हैं शिक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान करने वाले जनसेवक के निलंबन पर आपकी क्या है प्रतिक्रिया?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel