संजीत मंडल, देवघर : दुमका लोकसभा सीट हमेशा से ही हॉट सीट रही है, क्योंकि यहां से सात बार गुरुजी शिबू सोरेन सांसद हुए हैं. दो बार बाबूलाल मरांडी ने लोकसभा का चुनाव जीता है. ये दोनों ही शीर्ष नेता झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. दुमका लोकसभा का इतिहास बहुत रोचक है, क्योंकि सात बार सांसद रहे, शिबू सोरेन ने 1980 में अपना पहला चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था और पहली बार जीत कर संसद गये थे. बाद का चुनाव उन्होंने बतौर झामुमो प्रत्याशी लड़ा और लगातार जीते. उन्होंने 1989 से 1996 तक हैट्रिक लगायी. बीच में 1998 और 1999 के लोकसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी जीते. उसके बाद 2004 से 2014 तक फिर से गुरुजी ने दुमका सीट से हैट्रिक लगायी, यानी शिबू सोरेन ने दो बार हैट्रिक लगायी है. अबतक तीन बार दुमका सीट पर जीत चुकी है भाजपा गुरुजी के गढ़ पर पहली बार 1998 में बाबूलाल मरांडी ने कमल खिलाया था. फिर 1999 में भी लोकसभा चुनाव हुए इस बार भी दुमका में कमल खिला, लेकिन 2004 से लगातार तीन टर्म फिर से गुरुजी ने अपने गढ़ पर कब्जा वापस पा लिया. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में पुन: भाजपा के सुनील सोरेन ने मोदी लहर में दुमका लोकसभा में कमल खिलाया. दुमका में कांग्रेस के पहले सांसद थे सत्या चरण बेसरा दुमका लोकसभा सीट शुरू में कांग्रेस के कब्जे में था. 1971 के चुनाव में सत्य चरण बेसरा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन दूसरे चुनाव 1977 में बीएलडी से बटेश्वर हेंब्रम ने दुमका सीट कांग्रेस से छीन ली. 1984 में फिर से कांग्रेस के पृथ्वी चंद किस्कू ने चुनाव जीता, लेकिन 1984 के बाद से दुमका सीट से कांग्रेस कभी नहीं जीती. 2024 में भाजपा की सीता की होगी परीक्षा इस वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में दुमका सीट का परिदृश्य बदला-बदला सा है. इस बार न गुरुजी मैदान में हैं और न ही हेमंत सोरेन. सोरेन परिवार से तो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन वे झामुमो से नहीं भाजपा की टिकट पर लड़ रही हैं. ऐसे में गुरुजी के रहते सीता की दुमका में परीक्षा होगी. क्योंकि गुरुजी ने सीता से मुकाबले के लिए नलिन सोरेन को उतारा है. चर्चा है कि पारिवारिक टकराव रोकने के लिए हेमंत सोरेन ने परिवार से अलग हटकर प्रत्याशी खड़ा किया है.
लेटेस्ट वीडियो
दुमका में पहली बार बाबूलाल मरांडी ने खिलाया था कमल
1980 में दुमका लोकसभा सीट से निर्दलीय जीते थे गुरुजी, पहली बार गये संसद
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
