मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित खेड़िया अतिथिशाला में बुधवार को समारोह आयोजित कर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया, उर्जावान प्रांतीय सचिव साधना देवरालिया, मृदुभाषी प्रांतीय कोषाध्यक्ष किरण गोयनका, विनम्र सह संस्कार प्रमुख प्रीति गोयल दौरे पर आई जिनका अभिनंदन सह स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रांतीय बहनों के सानिध्य में सृजन शाखा का भी गठन किया गया. इस सत्र में जुड़ने वाली सभी बहनों को अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया. प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह मारवाड़ी महिला सम्मेलन क्षेत्र में कार्य कर रही है. उसी तरह सृजन शाखा की महिलाओं को आगे आकर समाज में अपनी भागीदारी निभानी होगी. कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बने इस दिशा में सरकार भी प्रोत्साहन प्रदान कर रही है. मौके पर समिति की अध्यक्ष रीना खेरिया, निवर्तमान अध्यक्ष रुपा गुटगटिया, पूर्व अध्यक्ष अनुषा डालमिया, मीता गुटगुटिया, समिति की सदस्य बबीता भोपालपुरिया, बबीता चंडावत, सुमन मोदी, नीलम डालमिया, निशा डालमिया, मनीषा डालमिया, रीना लच्छीरामका, सुलेखा लच्छीरामका, मंजू अग्रवाल, हेमलता चोटारिया समेत नवनिर्मित सृजन शाखा की श्वेता अग्रवाल, अनुजा बथवाल, स्नेहा लच्छीरामका, मेघा वैद्य, खुशबू डालमिया, प्रीति लच्छीरामका, रश्मि लच्छीरामका, प्रीति शर्मा, सोनू दुधेडिया, सुरभि डालमिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है