वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप स्थित एक फुटपाथ होटल की गुमटी का ताला तोड़कर चोर ने रुपये सहित गैस टंकी, बर्तन आदि सामान की चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी होटल मालिक को सुबह में हुई, जब वह अपने होटल खोलने पहुंचे. घटना को लेकर होटल संचालक कुंडा थानांतर्गत चितोलोढ़िया गांव निवासी पूरन मंडल ने अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पूरन ने बताया कि वहीं वह फुटपाथ पर भोजनालय चलाता है और रोजाना शाम में बरतन, गैस टंकी सहित अन्य सामान अपने गुमटी में रखकर ताला बंद कर घर चला जाता है. रविवार रात को भी वह पूरा सामान रखकर गुमटी में ताला बंद कर घर चला गया. सुबह करीब 7:30 बजे होटल खोलने पहुंचा, तो गुमटी का ताला कटा हुआ पाया. इस दौरान चूल्हा सहित एक भारत गैस टंकी, तीन बड़ा गमला, तीन छोटा गमला, एक कड़ाही, एक खल व पांच हजार रुपये गायब पाये. चोरी गये सामान की कीमत होटल मालिक ने करीब 25000 रुपये बतायी है. हाइलाइट्स नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है