10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : दिनदहाड़े नर्स से दो भर सोने की चेन छिनतई कर भागे बाइक सवार बदमाश

नगर थाना क्षेत्र के बिलासी कैकई धर्मशाला के समीप रघुनाथ रोड में मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से दो भर सोने की चेन छीन ली.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बिलासी कैकई धर्मशाला के समीप रघुनाथ रोड में मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से दो भर सोने की चेन छीन ली. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश तेज गति से बाइक लेकर फरार हो गये. पीड़िता अलका कुमारी रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर खपरोडीह मुहल्ले की रहनेवाली है तथा सदर अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 3:15 बजे अलका ड्यूटी समाप्त कर अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी. करीब 3:22 बजे जब वह बिलासी कैकई धर्मशाला के समीप रघुनाथ रोड पहुंचीं, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें निशाना बनाया. बाइक में पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से दो भर सोने की चेन छीन ली और दोनों बदमाश तेज रफ्तार से भाग निकले. अलका ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वे लोग दूर निकल चुके थे. अलका ने बताया कि उनकी सोने की चेन में सोने की जितिया का लॉकेट भी लगा था. छिनतई हुई चेन की बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी जा रही है. पीड़िता ने नगर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उनका कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हुई होगी. पुलिस यदि फुटेज खंगाले, तो बदमाशों की पहचान हो सकती है. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस जांच में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हाइलाइट्स नगर थानांतर्गत बिलासी कैकई धर्मशाला के समीप रघुनाथ रोड की घटना सीसीटीवी फुटेज से मिल सकता है सुराग, पुलिस जांच में जुटी, अब तक नहीं मिला कोई सुराग पीड़ित नर्स अलका कुमारी कार्यरत है सदर अस्पताल में, रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर खपरोडीह की है रहनेवाली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel