15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा: चार श्रम कानून के विरोध में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने किया प्रदर्शन, जलायीं प्रतियां

संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

चितरा. संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने चितरा कोलियरी स्थित मुख्य वर्कशॉप के समीप चार श्रम कानून लागू किए जाने के विरोध में जोरदार विरोध कर श्रम कानून की प्रतियां जलायीं गयी. इस अवसर पर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेता पशुपति कोल, श्याम सुंदर तिवारी, रामदेव सिंह, बलदेव महतो, दिनेश महतो, षष्टी चरण महतो ने कहा कि यह मजदूर विरोधी कानून है. कानून का पूरे देश के मजदूरों के द्वारा विरोध किया जा रहा है. कहा कि 29 कानून को चार कानून में बदल दिया गया है. इस कानून के तहत मजदूरों को अब आठ घंटे के बदले 12 घंटे तक काम लिया जायेगा. इसके लिए मजदूरों को जागरूक रहकर विरोध करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कानून में यह भी पास किया गया है कि महिलाओं को अब रात में भी ड्यूटी करनी होगी. इसका विरोध करने पर कड़ा एक्शन लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जहां 300 मजदूर कार्यरत होगा. वहीं श्रम कानून लागू होगा. 300 से कम मजदूर रहने पर यह कानून लागू नहीं होगा. कहा कि मोदी सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह कानून लाया है. कहा कि इसमें पुरानी पेंशन व्यवस्था भी लागू नहीं है. इसका सामूहिक रूप से पुरजोर विरोध करने की जरूरत है, जिससे यह कानून रद्द करें. इसके पूर्व संयुक्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर मजदूर नेता पशुपति कोल, श्याम सुंदर तिवारी, रामदेव सिंह, बलदेव महतो, दिनेश महतो, षष्टी चरण महतो के अलावा कोयला कर्मी बलराम मंडल, सेख समीर, किशन रवानी, काशी महतो, सस्टी चरण महतो, समसुल अंसारी, राजेश दास, मनोज, अर्जुन, चंदन, गणेश तिवारी, रतन रजक, राजन महतो, युगन महरा आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel