मधुपुर. शहर में गणेश पूजा को लेकर भक्ति का माहौल है. गणपति बप्पा मोरया से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है. बुधवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित गणेश प्रतिमा की पुरोहितों द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी गयी. सुबह से ही घर-घर और भव्य पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गयी. साथ ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ. शहर के गांधी चौक, रामजस रोड, भेड़वा, कॉलेज रोड सहित अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं ने सुख-शांति की कामना करते हुए भगवान गणेश की आराधना की. पूरे शहर में भक्ति का माहौल व्याप्त रहा. गांधी चौक गीतांजलि क्लब ने बंगाली कारीगरों से बनवाया आकर्षक झारखंड-ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत की झलक भव्य पंडाल में देखने को मिला. इसके अलावे पूरे गांधी चौक को दुल्हन की तरह आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया है. दूधिया रोशनी से जगमगाते बड़े-बड़े गेटों ने वातावरण को मनमोहक बना दिया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. हाइलार्ट्स : मधुपुर में भक्तिमय माहौल में मनायी गयी गणेश पूजा पूजा पंडाल में झारखंड-ओडिशा की जीवंत संस्कृति दिखी झारखंड-ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत की झलक भव्य पंडाल में देखने को मिली गांधी चौक को आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

