वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बिलासी निवासी बुजुर्ग मणिकांत सिंह को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल किया और बिजली बिल ठीक कराने का झांसा देकर ओटीपी आदि की जानकारी लेने के बाद उनके एकाउंट से अवैध रूप से 18000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया. जानकारी के मुताबिक, मणिकांत सिंह बिहार के पटना सचिवालय के रिटायर्ड कर्मी हैं. घटना को लेकर उनका पोता मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. बताया कि उनके दादा को अज्ञात मोबाइल धारक ने बिजली अधिकारी बनकर कॉल किया. बिजली बिल ठीक करने का झांसा देकर ओटीपी लेकर 18000 रुपये एकाउंट से ट्रांसफर कर लिया. उनके दादा को ठग ने तीन चार बार ओटीपी भेजकर जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन पहली बार ओटीपी शेयर करने के बाद वे स्नान करने चले गये थे. इसी बीच उसने दादा का मोबाइल देखा, तो रुपये ट्रांसफर से संबंधित मैसेज देखा. इसके बाद तुरंत बैंक पहुंचकर एकाउंट को होल्ड कराया व जिस एकाउंट में रुपये ट्रांसफर हुए उसे भी फ्रिज कराया. इसके बाद टॉल फ्री नंबर 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दी और लिखित शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

