19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : साइबर ठगी करते किशोर समेत चार पकड़ाये

साइबर पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र के पुरनी करहैया स्थित जंगल में छापेमारी की तथा मौके से तीन युवकों को रंगेहाथ साइबर ठगी करते गिरफ्तार कर लिया.

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए देवघर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. एसपी सौरभ के निर्देश पर जिले भर में साइबर ठगों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में डीएसपी राजा मित्रा के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने 30 अक्तूबर को सारठ थाना क्षेत्र के पुरनी करहैया स्थित जंगल में छापेमारी की तथा मौके से तीन युवकों को रंगेहाथ साइबर ठगी करते गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक किशोर को निरुद्ध किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के भंडारो गांव निवासी आलोक कुमार मंडल, करौं थाना क्षेत्र के भौरणडीहा गांव निवासी प्रमोद कुमार मंडल तथा जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरुआ गांव निवासी इमामुल अंसारी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से नकद 45 हजार रुपये, छह मोबाइल फोन और पांच सिमकार्ड बरामद किये. गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. वहीं, निरुद्ध किशोर को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद बाल सुधार गृह दुमका भेजा गया. पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी ई-कॉमर्स (ऑनलाइन शॉपिंग) कंपनियों के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेते थे. इसके अलावा वे गूगल पर फोने-पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर भी ठगी करते थे. पीएम किसान योजना का लाभ दिलाने या लोन दिलाने के नाम पर भी वे आम लोगों से संपर्क कर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. जनवरी से अबतक 659 साइबर आरोपी पकड़ाये, 8812 मोबाइल जब्त देवघर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, जनवरी 2025 से अबतक 659 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा कई विधि विरुद्ध किशोरों को निरुद्ध किया गया है. आरोपितों के पास से अबतक कुल 8812 मोबाइल फोन और 1045 सिम कार्ड जब्त किये गये हैं. इनमें प्रतिबिंब आधारित 243 सिम कार्ड भी शामिल हैं. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, एसआइ विशेश्वर कुमार, सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. हाइलाइट्स प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया गया, कोर्ट के निर्देश पर भेजे गये न्यायिक हिरासत में विधि विरुद्ध निरुद्ध एक किशोर को पेश कराया गया जेजे बोर्ड में, निर्देश पर बाल सुधार गृह भेजा गया आरोपितों के पास से नगद 45 हजार रुपये सहित छह मोबाइल फोन और पांच सिमकार्ड बरामद कस्टमर केयर अधिकारी बनकर करते थे ऑनलाइन ठगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel