मधुपुर. पश्चिम बंगाल से पांच बार के विधायक व एक बार मंत्री रह चुके भाजपा नेता तापस राय शुक्रवार को “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” कार्यक्रम के तहत मधुपुर पहुंचे. उनके आगमन पर झारखंड बंगाली समाज के अध्यक्ष विद्रोह मित्रा ने उन्हें अपनी स्व-लिखित पुस्तिका भेंट कर सम्मानित किया. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, नगर अध्यक्ष रवि रवानी और मोती सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मौके पर पूर्व मंत्री तापस राय ने कहा कि भाजपा विश्व की नंबर वन संगठन है. प्रधानमंत्री मोदी भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. हमें जनता तक सही जानकारी पहुंचाकर विपक्ष के भ्रामक प्रचार से उन्हें बाहर निकालना है. उन्होंने बताया कि देवघर जिला को विशेष दायित्व सौंपा गया है और इसके तहत वे देवघर-मधुपुर क्षेत्र के भ्रमण पर हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि बंगाल से आये तापस राय देवघर जिले के बंगाली समाज से संवाद कर रहे हैं और पार्टी की गतिविधियों से अवगत करा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आगामी बंगाल चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करें, यही समय है समर्थन को जन-आंदोलन में बदलकर बंगाल में भाजपा का झंडा लहराया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

