17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

पूर्व मंत्री राज पलिवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक के मुख्य गेट में ताला जड़ा

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय परिसर में पूर्व मंत्री राज पलिवार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को 16 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. आदिवासियों की आवाज को दबाने के लिए उभरते हुए नेता सूर्या हांसदा का एनकाउंटर करा दिया. ताकि मूलवासी, आदिवासी समेत राज्य की आम जनता की आवाज दबाई जा सके. कहा कि प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. मंईयां सम्मान योजना में स्क्रूटनी कर महिलाओं को योजनाओं से वंचित किया जा रहा है. धरना-प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने जा रहे प्रखंड कार्यालय में ज्ञापन लेने के लिए कोई नहीं रहने पर पूर्व मंत्री राज पलिवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. इस दौरान बीडीओ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बीडीओ ने पूर्व मंत्री से आग्रह करने के बाद गेट में लगा ताला को खोल दिया गया. जिसके बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर मंडल, प्रखंड महामंत्री सुधीर यादव, छोटन पांडेय, दिलीप तिवारी, पप्पू रजक, जगदीश यादव, लक्ष्मण मंडल, विक्रम तिवारी, गगन तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, लालमनी मंडल, अस्ति कुमार सिन्हा, मुकेश यादव, सूरज गुप्ता, नीरज गुप्ता, राजा गुप्ता आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : ज्ञापन सौंपने गये पूर्व मंत्री राज पलिवार ने ब्लॉक में जड़ा ताला पूर्व मंत्री राज पलिवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक के मुख्य गेट में ताला जड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel