प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी के गिरजा लोडिंग प्वाइंट पर गुरुवार को पूर्व मंत्री रणधीर सिंह पहुंचे और कोलियरी में कार्यरत कैजुअल मजदूरों, अड़खा मजदूरों व दौरान उत्पादन की समस्या, आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों की लंबित मजदूरी की समस्याओं को लेकर बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से कोलियरी के जीएम एके आनंद, यूनियन प्रतिनिधियों व मजदूरों ने भाग लिया. मालूम हो कि पूर्व मंत्री ने विभिन्न समस्याओं की जानकारी होने के बाद कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद को बुलाया और संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया. इसके अलावा पूर्व मंत्री ने कोलियरी के वरीय अधिकारियों से वार्ता कर कोलियरी के संबंधित तमाम समस्याओं से वार्ता कर निदान करने की मांग की. वार्ता के बाद पूर्व मंत्री ने श्री सिंह ने कहा कि कोलियरी में पिछले कुछ महीनों से पर्याप्त मात्रा में कोयला उत्पादन नहीं हो पा रहा है, जिससे कैजुअल मजदूरों व अड़खा मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ट्रकों में कोयला नहीं मिल पा रहा है. कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों को चार माह से मासिक वेतन भी लंबित है. ट्रांसपोर्ट के जरिये कोयला ढुलाई भी नहीं हो रही है. इन तमाम समस्याओं से इसीएल के वरीय अधिकारियों को अवगत किया गया है, साथ ही कहा कि संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक से वार्ता कर डंपर परिचालन शुरू कराया गया है. कहा कि चितरा कोलियरी को अपने आंखों से डूबते नहीं देख सकते हैं. कहा कि कोलियरी को बचाने के लिए आज से उलगुलान शुरू कर दिया है, साथ ही कहा कि मजदूरों को भी एकजुट किया गया. कहा कि सभी को रोजगार मिले, यही मेरा मकसद है. उन्होंने कोलियरी का भी निरीक्षण कर जायजा लिया. मौके पर यूनियन प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, अरुण महतो, रमन चौधरी, नवल किशोर राय, संतोष महतो, विलास राय, सुकुमार मंडल, सोनू यादव, पंकज राय, चंद्रशेखर भोक्ता, नवल भोक्ता, वरुण सिंह, काजल अड्डी, कपिल मल्लिक, वैद्यनाथ महतो, विवेक सिंह, भोला दास, जुगनू यादव, धर्मेंद्र राय, कृष्णा पंडित समेत अन्य उपस्थित थे. ॰कोलियरी के पुराने दिनों को फिर से वापस लौटना है : पूर्व मंत्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

