मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के महजोरी नावाडीह फुटबाॅल मैदान में व्हाइट स्टार क्लब महजोरी मारगोमुंडा नावाडीह के तत्वावधान में फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला एसटी मारगोमुंडा व जीबी एलेवेन ग्रीनजोरी के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन मुखिया सुधीर मंडल ने किया. मौके पर मुखिया ने कहा कि खेल के माध्यम से विभिन्न गांवों के लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा होने का मौका मिलता है. लोगों के खेल के माध्यम से मनोरंजन का आनंद प्राप्त होता है. वहीं, खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच मिलता है. जहां से खिलाड़ी निडर होकर खेल को आगे बढ़ाता है. खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीबी एलेवेन ग्रीनजोरी ने एसटी मारगोमुंडा को चार गोल से पराजित करके खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर उपमुखिया प्रतिनिधि नुनलाल टुडू, जीवन टुडू, गुठु टुडू, गायने टुडू, चतरु टुडू, रविलाला टुडू, अजित टुडू, मुन्ना टुडू, सुरज टुडू, विजय हेंब्रम, शशि शरण, बसंत मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

