प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रांगा गांव स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर मैदान में तपोवन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ. इसमें सुपर ओवर तक में जीत-हार का फैसला नहीं होने से दोनों टीमों पैराडाइज इलेवन व देसी ब्याज असनपुर को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया. पैराडाइज इलेवन के कप्तान मो हुसैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाये. इसके जवाब में देसी ब्याज असनपुर की टीम ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाये और मैच को रोमांचक बना दिया. स्कोर बराबर रहने पर निर्णायक मंडली की सहमति से सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. इसके बाद विकेट-टू-विकेट बॉलिंग का विकल्प आजमाया गया, लेकिन परिणाम फिर भी बराबर रहा. अंततः निर्णायक मंडली ने दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर सम्मानित किया. मैच में बेस्ट बैट्समैन का खिताब अंकित दुबे, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अमर कुमार और मैन ऑफ द सीरीज संतोष यादव को दिया गया. विजेता टीम को विधायक सुरेश पासवान, कांग्रेस महासचिव सह बीस सूत्री सदस्य दिनेश कुमार मंडल, कृष्णा यादव, राजद नेता सुनील यादव, अफजल अंसारी व धीरज यादव ने संयुक्त रूप से कप सौंपा. इस अवसर पर कौशल यादव, चंदन चौधरी, संतोष मीरा, सतेन्द्र यादव, मुकेश यादव, चुनचुन यादव, मिष्टु यादव, सुनील यादव, त्रिपुरारी मिर्धा, प्रमोद यादव, लोकनाथ मिर्धा, अबोध कुमार, गौतम तांती आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स रांगा गांव में खेला गया तपोवन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है