10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसबीआइ ने किसानों को सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

अन्नदाता उत्सव में किसानों व महिलाओं का सम्मान, एसबीआइ ने दी योजनाओं की जानकारी

मधुपुर. प्रखंड की पिपरा पंचायत में मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से ग्राहक जागरुकता शिविर सह अन्नदाता उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसबीआइ प्रशासनिक कार्यालय देवघर के मुख्य प्रबंधक शक्ति शेखर मिश्रा, पिपरा के शाखा प्रबंधक कृष्ण मोहन दीपक, ताराजोरी के शाखा प्रबंधक सिकंदर कुमार एवं पंचायत मुखिया नशीरण बीबी ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य प्रबंधक मिश्रा ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. समय पर ऋण भुगतान से न केवल किसानों की साख मजबूत होती है, बल्कि भविष्य में उन्हें और बेहतर वित्तीय सुविधाएं भी मिलती है. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समेत अन्य सामाजिक सुरक्षा एवं स्वरोजगार योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरुकता आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है. एसबीआइ का प्रयास है कि हर परिवार बैंकिंग सेवाओं से जुड़े और आर्थिक रूप से सशक्त बने. इस दौरान समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों और सखी मंडल की महिलाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और बैंक की योजनाओं के प्रति उत्साह दिखाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel