पालोजोरी. अंचल क्षेत्र अंतर्गत अंगवाली गांव में बीती रात को एक घर में आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद की, लेकिन लाखों की संपत्ति जल गयी. बताया गया कि गांव के किसान विजय मुर्मू के घर में आग लग जाने से घर में रखा अनाज सहित कपड़ा, बर्तन व अन्य सामान जल कर राख हो गया. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि सोमवार की रात को अचानक घर में आग लग गयी. चारों ओर धुआं फैल गया. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गयी. वहीं, घर से आग की लपटें उठता देख आसपास के लोग जुटे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग बुझने तक घर में रखा लगभग 200 मन धान, बर्तन, कपड़ा, घर के छत का लकड़ी व खपड़ा सहित कुछ कागजात जल गया. इससे लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित ने बताया कि मुआवजे के लिए मुखिया के माध्यम से आवेदन अंचल कार्यालय में दे कर आपदा के तहत क्षतिपूर्ति की मांग करेंगे. —————- अंगवाली गांव में आग से किसान का घर जला कर स्वाहा घर में रखा लगभग 200 मन धान, कपड़ा, बर्तन सहित लगभग डेढ़ लाख का नुकसान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है