21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी जनजाति ग्रामों के विकास को लेकर कर्मयोगियों को मिला प्रशिक्षण

मधुपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजन

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को आदिवासी जनजाति ग्रामों के सर्वांगीण विकास को लेकर आदिवासियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अजय कुमार दास, पशुपालन पदाधिकारी हरेराम दिनकर, सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार यादव व महिला पर्यवेक्षिका निवेदिता नटराजन ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, बीडीओ ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आदिवासी जनजाति ग्रामीणों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर ग्राम स्तर पर समग्र विकास की रूपरेखा तैयार करना है. प्रशिक्षण में कर्मयोगियों को बताया गया कि वे गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के बीच संवाद स्थापित करें. उन्हें योजनाओं की जानकारी दें. साथ ही सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक विकास की दिशा में जागरूक करें. कहा कि योजनाओं की जानकारी ही नहीं बल्कि ग्रामीणों की भागीदारी से ही गांव का संपूर्ण विकास संभव है. इसके लिए ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने और सामूहिक प्रयासों से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और संस्कृति के क्षेत्र में मजबूत आधार तैयार करने पर जोर दिया गया. इसके तहत कर्मयोगी ग्रामीणों से मिलकर यह तय करेंगे कि गांव का भविष्य किस रूप में बेहतर बनाया जा सकता है. सरकारी योजनाओं का लाभ किस प्रकार अधिक से अधिक पात्र लोगों तक पहुंचे. कर्मयोगी अपनी भूमिका को जिम्मेदारी और निष्ठा से निभायें. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ. पंडित, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार मेहरा, प्रियंका कुमारी, मुखिया मरियम टुडू, पंचायत सचिव मेहर शेख, आमगीर अंसारी, प्रदीप कुमार दास, रोजगार सेवक चंद्रकांत, चंदन कुमार, नीतू कुमारी, वंदना कुमारी, चंद्रवेद दास, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel