मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला स्थित पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के आवासीय परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव शबाना खातून ने महिलाओं के बीच नये वस्त्र व साड़ी वितरण किया. मौके पर शबाना ने कहा कि उनकी दिवगंत माता मुस्तरी खातून ने यह सेवा भाव से परंपरा शुरू की थी. कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर समाज के असहाय व जरूतमंद महिलाओं को साड़ी दिया गया. जरूरतमंद बहनों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. मौके पर दर्जनो महिलाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

