मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने पोषण रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से पोषण माह मनाया जा रहा है. पोषण माह 16 अक्तूबर तक मनाया जाना है. पूरे माह निर्धारित कैलेंडर के अनुसार क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह मनाया जा रहा है. वहीं, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका कुमारी शोभा व लता कुमारी ने भी उपस्थित सेविका को सफलतापूर्वक पोषण माह मनाने का निर्देश दिया. कहा कि निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका पोषण माह मनायें. मौके पर सेविका जीवन लता सोरेन, उषा कुमारी मंडल, नाजमा खातून, लाजबुन निशा, खुशबू बैसरा, निरोती सोरेन, राधा देवी, फूलवती देवी, हलीमा खातून, सीता टुडू, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

