मधुपुर . शहर की प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिये प्रशासन ने गुरुवार को बड़ा अभियान चलाया. एसडीओ राजीव कुमार व एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान हटिया रोड, गांधी चौक, सरदार पटेल रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड व राजबाड़ी रोड सहित शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों से अवैध दुकानों व कब्जा को हटाया गया. अभियान के दौरान दर्जनभर से अधिक अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला गया, साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. बताया जाता हैै कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का कार्य किया. एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि शहर को हर हाल में अतिक्रमण-मुक्त रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि लगातार अतिक्रमण होने की शिकायतें मिल रहीं थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है और आगे भी शहर को अतिक्रमण-मुक्त रखने के लिए नियमित अभियान चलाया जायेगा. अभियान में कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडे, सीओ यामुन रविदास, नगर प्रशासन सुरेंद्र किस्कू व पुलिस प्रशासन समेत नगर परिषद की टीम मौजूद रही. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप का माहौल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

