चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत दुधिचुआं व बरमरिया गांव होते हुए धमना गांव जाने वाली सड़क पर इनदिनों गंदे पानी के बहाव से लोगों का जीना दूभर हो गया. गंदे पानी के दुर्गंध से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इससे पूरी सड़क कीचड़मय हाे गयी है. इस राह से गुजरने वाले स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को प्रतिदिन खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला निर्माण के लिए पहले से जमीन चिह्नित की गयी थी, लेकिन उस जमीन पर अब अतिक्रमण हो चुका है, जिससे नाला निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हो सका. इस कारण गंदे पानी की निकासी बंद है और जलजमाव समस्या बन गयी है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं किया है. इसके अलावा दूषित जल के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण हटाकर नाला निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाये, जिससे ग्रामीण स्वस्थ जीवन जी सके. हाइलार्ट्स : नाला निर्माण भूमि पर अतिक्रमण से बढ़ी है समस्या घरों में इस्तेमाल होने वाले दूषित जल से संक्रमण की आशंका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

