प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के पथरचपटी गांव में बुधवार को सड़क पर पानी निकासी के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. वहीं गांव के ही तीन लोगों पर मारपीट कर एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या करने का आरोप उसके बेटे ने लगाया है. मृतक की पहचान पथरचपटी गांव निवासी मोहम्मद मियां (उम्र 65 वर्ष ) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र नौसाद अंसारी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से गांव के ही समसुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी और बहरूदीन अंसारी के साथ पानी निकासी को लेकर विवाद चल रहा था.
बुधवार को तीनों आरोपितों ने उनके पिता को घर से करीब 50 मीटर दूर अकेले देखकर रोक लिया और लात-मुक्कों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. नौसाद ने बताया कि घटना के वक्त वह खाना खा रहा था. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे तो पिता जमीन पर गिरे पड़े मिले थे आनन फानन में उन्हें घर लाकर पानी पिलाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मिली जानकारी के अनुसार पीडित पक्ष से देर रात थाने में आवेदन नहीं दिया गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.हाइलाइट्स
॰वृद्ध के बेटे ने गांव के तीन लोगों पर पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप॰ बेटे का बयान घटना के दौरान घर पर खा रहा था खाना
॰मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे शव का किया पंचनामाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

