वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने देवीपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव के समीप जंगल व झाड़ियों में छापेमारी कर साइबर ठगी करते आठ युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ये सभी पीएम किसान योजना संबंधी फर्जी लिंक देकर फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल कर आम लोगों से ठगी कर रहे थे. इन आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में मधुपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी भूदेव दास, जयंतीग्राम गांव निवासी संदीप कुमार दास, पाथरौल थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव निवासी सगा भाई पिंटू कुमार दास व टिंकू कुमार दास, भैरो गांव निवासी दिलीप दास, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के सोनारायठाढ़ी गांव निवासी छोटू कुमार राणा, खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी मिराज अंसारी व सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा गांव निवासी उज्जवल कुमार दास शामिल हैं. आरोपितों के पास से आठ मोबाइल सहित 12 सिम कार्ड व चार प्रतिबिंब टारगेटेड सिम कार्ड जब्त किये गये हैं. जांच में आरोपितों के पास से बरामद जब्त मोबाइल नंबरों के खिलाफ प्रतिबिंब एप पर ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली हैं. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं को कॉल कर झांसे में लेते थे और केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते थे. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, एसआइ घनश्याम गंझू व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.हाइलाइट्स
-साइबर थाने की पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव के समीप जंगल में की छापेमारी-आठ मोबाइल सहित 12 सिम कार्ड व चार प्रतिबिंब टारगेटेड सिमकार्ड जब्त
-जब्त मोबाइल नंबरों के खिलाफ मिली ऑनलाइन शिकायतेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

