मोहनपुर. रमजान के पाक महीने के समापन के बाद सोमवार को मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों मोहनपुर, परोडाल, आमगाछी, डुमरिया, रघुनाथपुर, घोंघा, मोरने, मोहनाकनाली, औराबारी, लतासारे, भैरवाटांड़, बलथर, देवथर समेत अन्य गांवों में मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-फितर को हर्षोल्लास से मनाया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार अपने गांव के ईदगाहों में नमाज अदा की और मुल्क में अमन और चैन की दुआएं मांगीं, साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. इस अवसर पर मोo रिजवान, मुस्तफा अंसारी, मौलाना अकरम राजा, मौलाना अबुल हसन,आजाद अंसारी, लियाकत अंसारी, सजीत अंसारी, अशरफ प्रधान, मोo आलम,कुटी मिंया, तेजो मिंया, बाड़ू मिंया, अरशद अंसारी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे. इस दौरान थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने सभी गांवों में गश्ती अभियान चलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है