प्रमुख संवाददाता, देवघर. देवघर जिले की यातायात व्यवस्था को सख्ती से दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. अब जिले में चलने वाले ऑटो और टोटो चालकों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है. देवघर में अब ऑटो चालक खाकी वर्दी में और टोटो चालक नीली वर्दी में ही परिचालन करेंगे. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित शहरी परिवहन, यातायात व सड़क सुरक्षा और खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में की. उन्होंने साफ कहा कि नियम तोड़ने पर संबंधित चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी.
सभी शैक्षणिक संस्थानों में चलने वाले वाहनों के कागजात व फिटनेस की करें जांच
बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि शैक्षणिक संस्थानों में चलने वाले सभी वाहनों के कागजात और फिटनेस की शत-प्रतिशत जांच की जाये. बिना कागजात या फिटनेस वाले वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा. उन्होंने कहा कि जिले में विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, रैस ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट लगाये ड्राइविंग और अनधिकृत वाहन चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. डीसी ने जानकारी दी कि पिछले एक माह में 115 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने के कारण जब्त किये गये हैं.
अवैध खनन पर सख्त रुख
खनन टास्क फोर्स की समीक्षा के दौरान डीसी ने सभी सीओ को बालू घाटों का औचक निरीक्षण करने और रोकड़ बही व चालान पंजी की नियमित जांच करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि एक ही चालान पर बार-बार ढुलाई करने वाले वाहनों को चिह्नित कर निरुद्ध कार्रवाई करें, साथ ही पंचायत स्तर पर निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करने वालों पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी तत्काल कठोर कार्रवाई करें.
सड़क सुरक्षा व दुर्घटना प्रविष्टि अनिवार्य
डीसी ने सड़क सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि जिले में घटित सभी सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टि समय पर आइआरएडी/इडीएआर पोर्टल पर की जाये, साथ ही परिवहन, नगर निगम, यातायात और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से कार्य कर यातायात व्यवस्था को आमजनों के अनुकूल और सुरक्षित बनाने को कहा.
बैठक में ये अधिकारी थे शामिल
बैठक में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसी हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी, जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास, ट्रैफिक डीएसपी, सभी प्रखंडों के सीओ, माइनिंग इंस्पेक्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम व सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

