मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल कार्यालय कक्ष में सोमवार को अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शाहीद की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 10 से 25 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. इसमें शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में शिक्षक द्वारा छात्रों-छात्राओं को फाइलेरिया रोधी दवा सेवन व बाल विकास विभाग के सभी सेविका द्वारा समय पर एमडीए कार्य में उपस्थित रहकर कार्य करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी छुट्टियां रद्द रहेगी. बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में 24 फरवरी तक कार्यकर्ता द्वारा 48 हजार 292 घरों का भ्रमण किया गया है. साथ ही बूथ दिवस एवं घर-घर जाकर कुल 1,96,501 व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवाई खिलाई जा चुकी है. शेष व्यक्तियों को भी दवाई खिलाई जानी है ताकि लोगों को फाइलेरिया होने से बचाया जा सके. कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की प्रतिकूल प्रभाव को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा हेतु रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है. मौके पर शिक्षा विभाग से बीपीओ मो. ताहिर हुसैन, बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षिका, अभिषेक कुमार, एमटीएस तपन कुमार, अजय कुमार दास, बिनोद कुमार दास, संजीव कुमार, मो. तनवीर आलम, सुमित कुमार, जियाउल अंसारी आदि मौजूद थे. ————— प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है