प्रतिनिधि, पालोजोरी. आभूषण दुकानों में लगातार हो रही चोरी व लूट की घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायियों में रोष का माहौल है. दो दिन पूर्व जामताडा कायस्थ पाड़ा स्थित भीड़भाड़ वाले इलाके में एक ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े हुए डकैती की घटना व व्यवसायी को गोली मारने की घटना को लेकर पालोजोरी के स्वर्ण व्यवसासियों ने विरोध जताया है. शुक्रवार को सभी व्यवसायियों ने इस घटना के विरोध में अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा, साथ ही सुरक्षा की मांग को लेकर ज्वेलरी दुकानदारों ने पालोजोरी बाजार में हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन किया.
इससे पूर्व ज्वेलरी दुकानदारों ने बैठक कर कहा कि पिछने दो तीन माह के अंदर पालोजोरी के कई स्वर्ण व्यवसायी के यहां चोरी की घटना हो चुकी है. वहीं व्यवसायियों को गोली भी मार दी जाती है. इससे उनके अंदर डर का माहौल है. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को पकड़ कर उन्हें दंडित करने की मांग की है. मौके पर राजेंद्र वर्मन, मनोज पोद्दार, गौतम वर्मन, रंजीत वर्मन, अजय पोद्दार, निश्चय वर्मन, अमन पोद्दार, वासुदेव पोद्दार, राजेश वर्मन, विजय पोद्दार सहित अन्य लोग मौजूद थे.हाइलाइट्स
*लूट व डकैती की घटनाओं को लेकर स्वर्ण व्यवसायियों में रोष॰सुरक्षा की मांग को लेकर की बंदी॰हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर किया बाजार भ्रमण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

