मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में बुधवार को जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वीबीडी संबंधित कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने मलेरिया दैनिक पंजी, एम- 8, स्टॉक पंजी, मलेरिया, डेंगू प्रतिवेदन सभी प्रकार के पंजी की जांच की. वहीं, डॉ यादव ने कहा कि जल्द ही अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू जांच के लिए अत्याधुनिक एलिजा मशीन लगायी जायेगी. जिससे मधुपुर समेत आसपास के प्रखंडों के मरीजों को जांच की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मशीन लगाने के लिए जगह चिन्हित किया गया है. इसको लेकर उपाधीक्षक के साथ विचार विमर्श किया गया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया. उन्होंने क्षेत्र में निरंतर सभी ज्वार पीड़ित व्यक्तियों का आरडी जांच अवश्य करने का निर्देश सहियाओं को दिया. वीबीडी अंतर्गत सभी बीमारियों के संबंध में जनजागरूकता, प्रचार-प्रसार, बीसीसी आदि क्षेत्रों में नियमित रूप से करने व उपचार का निर्देश दिया. मौके पर एमटीएस तपन कुमार, एलटी रामदेव साव, एमपीडब्ल्यू संजीव कुमार, बिनोद कुमार दास, संजीव कुमार, अजय कुमार दास, मो. तनवीर आलम, रंजन कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

