10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के राजकीय श्रावणी मेले को लेकर क्या है तैयारी, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर क्या है प्लान

Jharkhand News: देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से को-ऑर्डिनेशन टीम का गठन करें. व्यवस्था ऐसी करें कि जो भी बाबाधाम आये, वो सुखद अनुभूति लेकर जाये.

Jharkhand News: राजकीय श्रावणी मेला-2022 की तैयारी को लेकर झारखंड का देवघर जिला प्रशासन अभी से जुट गया है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर पिछले दिनों विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया था. डीसी ने कहा था कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग एक सप्ताह के अंदर श्रावणी मेला और भादो मेला के लिए एक्शन प्लान तैयार कर भेजें.

श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल

देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से को-ऑर्डिनेशन टीम का गठन करें, ताकि सुल्तानगंज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगम जलार्पण की व्यवस्था, जलार्पण के बाद बासुकिनाथ जाने की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा सके. व्यवस्था ऐसी करें कि जो भी बाबाधाम आये, वो सुखद अनुभूति लेकर जाये.

Also Read: झारखंड के 15 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में कब से लग रहा है प्रीपेड स्मार्ट मीटर, क्या है तैयारी
विभागों से पत्राचार कर आवंटन मांगें

डीसी ने कहा था कि सभी विभाग अभी से श्रावणी मेले की तैयारियों में जुट जायें, ताकि मेला की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाये. डीसी ने निर्देश दिया था कि सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से पत्राचार कर मेले से जुड़े आवंटन मंगा लें. विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें. डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि श्रावणी मेला से पहले ही बाघमारा में बन रहे इंटर स्टेट बस टर्मिनल व प्रसाद योजना के तहत बन रहे आध्यात्मिक भवनों के काम को जल्दी पूरा करें, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु इसका उपयोग कर सकें.

Also Read: झारखंड जगुआर का स्थापना दिवस: सीएम हेमंत सोरेन बोले- नक्सलियों का सामना करने में सक्षम हैं जगुआर के जवान
प्रसाद योजना के कार्य जल्द करें पूरा

देवघर के डीसी ने बैठक में निर्देश दिया था कि कांवरिया पथ में बालू बिछाव, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, इंद्र वर्षा, वरुण वर्षा, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सूचना केंद्र, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था, आवासन, वाहनों के पड़ाव स्थल, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों को दुरुस्त कर लें. एक सप्ताह के अंदर एक्शन प्लान बनाकर डीसी कार्यालय को भेजें.

Also Read: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की तर्ज पर झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व का लौटेगा गौरव, ये है तैयारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें