राजीव रंजन, देवघर. नियमित टीकाकरण अभियान में देवघर जिले ने सितंबर माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि अभियान में चतरा जिला, देवघर जिला से आगे निकल कर पहले स्थान पर रहा. वहीं स्वास्थ्य विभाग का ओवरल स्टेट एवरेज 3.6 है, जिसके तहत राज्य के नौ जिले आते हैं, जिसमें संताल परगना का साहिबगंज चौथे और गोड्डा नौवें स्थान पर है. टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि को देवघर जिले के स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम और आंगनबाड़ी कर्मियों के संयुक्त प्रयासों को माना जा रहा है.
देवघर में 16,776 लाभार्थियों का हुआ टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग के यू-विन पोर्टल अनुसार, सितंबर माह में देवघर जिले में कुल 2,381 सेशन चलाया गया, जहां 16,776 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. जिले में औसतन प्रत्येक सेशन पर करीब आठ लाभार्थियों को टीका लगाया गया, जो राज्य के औसत आंकड़े से बेहतर है. इस उपलब्धि के पीछे जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से योजनाबद्ध तरीके से चलाये गये विशेष टीकाकरण कार्यक्रम को माना जा रहा है. वहीं ग्राम स्तर पर की गयी जागरुकता गतिविधियां और स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित निगरानी भी प्रमुख कारण रहे हैं. इधर साहिबगंज में प्रत्येक सेशन पर करीब 5.8 लाभार्थियों को टीका लगाया गया, जबकि गोड्डा में 3.6 का टीकाकरण हुआ था. वहीं जामताड़ा में 2.8, दुमका में 2.5 और पाकुड़ में 2.0 लाभार्थियों का टीकाकरण हो पाया है.
12 प्रकार की बीमारी से बचाव के लिए किया जाता है वैक्सीनेशन
सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नियमित टीकाकरण के तहत गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों व किशोर- किशोरियों को करीब 12 प्रकार विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा देने वाले आवश्यक टीके लगाये गये, इनमें बीसीजी, डीपीटी, पोलियो, हिपेटाइटिस- बी, खसरा-रूबेला और टिटनेस जैसे कुल 10 प्रकार के वैक्सीन शामिल हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों ने घर-घर जाकर यह सुनिश्चित किया कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रह जाये.
जिले में पहले से सेशन बनाते हुए ड्यू लिस्ट तैयार किया जाता है
अभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में टीकाकरण को लेकर पहले से ही ड्यू लिस्ट तैयार की जाती है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूरस्थ इलाकों और शहरी स्लम क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाये जा रहे हैं. इसके अलावा आंगनबाड़ी कर्मियों की मदद से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, साथ ही लोगों को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया जा रहा है.
कहते हैं पदाधिकारी
राज्य स्तर पर भी देवघर के इस प्रदर्शन की सराहना की गयी है, जहां एएनएम की कमी है, वहां दूसरे दिन स्पेशल कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया है, इसके लिए एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों व आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मियों साथ क्षेत्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का बेहतर याेगदान रहा है. स्वास्थ्य विभाग अभियान को और भी सशक्त किया जा रहा है, ताकि देवघर जिला राज्य में प्रथम स्थान हासिल कर सके.डॉ युगल किशोर चौधरी, सिविल सर्जन
देवघर
संताल के जिले में कहां कितने सेशन लगाया गया, कितना टीकाकरण हुआ, राज्य में स्थान
जिला सेशन टीकाकरण स्थान
देवघर 2,381 16,776 02साहिबगंज 1,736 10,142 04
गोड्डा 2,086 7,488 09जामताड़ा 1,708 4,853 17
दुमका 2,759 6,890 20पाकुड 2,150 4,261 23
हाइलाइट्स
॰प्रत्येक सेशन पर करीब आठ लाभार्थियों का हुआ टीकाकरण
॰स्टेट रैंकिंग में देवघर, साहिबगंज ओर गोड्डा जिले को मिला स्थान॰देवघर में 16,776 लाभार्थियों का हुआ टीकाकरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

