वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से गुमला में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को देवघर व लोहरदगा के बीच खेला गया, जिसमें देवघर टीम 70 रनों से विजयी रही तथा सेमीफाइनल में जगह बनायी. इससे पहले कप्तान यश सिन्हा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. देवघर टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर खड़ा किया. देवघर के बल्लेबाज प्रतीक कुमार ने 107 गेंद में 11 चौके की मदद से 85 रन, कप्तान सह बल्लेबाज यश सिन्हा ने 64 गेंद में 61 रन बनाये. वहीं कुमार शोभित ने 41 रन बनाये. लोहरदगा के गेंदबाज पावन ने चार विकेट लिये. इसके जवाब में लोहरदगा की टीम 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी. इसमें बल्लेबाज मनीष कुमार ने 50 रन व चैतन्य ने 40 रन बनाये. देवघर की ओर से अजय यादव ने तीन विकेट, बृजेश व आयुष गुप्ता ने दो-दो विकेट व यश सिन्हा ने एक विकेट लिया. प्रतीक कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस जीत के साथ देवघर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी, 29 अप्रैल को गुमला में ही देवघर व रांची के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होना है. क्वार्टर फाइनल में मिली जीत पर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय झा व अन्य सदस्यों ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई व अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है