13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EMI विवाद ने लिया भयानक रूप, देवघर में भाई ने भाई को ट्रक से कुचल कर मार डाला, घटना CCTV में कैद

Deoghar Crime News: देवघर में देवीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह मुख्य मार्ग पर एक भाई ने दूसरे भाई को ट्रक से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक बिट्टू राउत थे. विवाद का मुख्य कारण ईएमआई और परिवारिक झगड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Deoghar Crime News, देवघर, संजीत मंडल: देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र में चौधरीडीह मुख्य मार्ग पर रविवार को सुबह करीब ग्यारह बजे एक भाई ने दूसरे को ट्रक से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम बिट्टू राउत है. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

ईएमआई का झगड़ा हो सकती है मुख्य वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच परिवारिक मसलों को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था. मृतक बिट्टू राउत के पास चार मिनी ट्रक थे, जिनमें से एक उन्होंने मंझले भाई संजीत राउत को दे दी थी, ताकि वह भी ट्रक चला कर परिवार का पेट पाल सके. परिजनों के अनुसार, संजीत राउत गाड़ी का ईएमआई समय पर नहीं भर रहा था और इस वजह से वह बिट्टू पर लगातार दबाव बना रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों भाइयों के बीच आए दिन तकरार और झगड़ा होता रहता था.

Also Read: झारखंड के उद्योग जगत को बड़ा झटका, मशहूर उद्योगपति रामचंद्र रुंगटा का निधन

सड़क किनारे बुलेट धो रहा था संजीत राउत

रविवार को गुस्से में आकर संजीत राउत ने ट्रक को अपने भाई बिट्टू पर चढ़ा दिया. बिट्टू सड़क किनारे अपनी बुलेट बाइक धो रहे थे. बुरी तरीके से ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस परिजनों से कर रही है पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि घटना में संपत्ति विवाद और पारिवारिक तनाव भी एक कारण हो सकता है. फिलहाल, सभी पहलुओं पर जांच के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी मामले की पड़ताल कर रही है.

Also Read: पलामू में झोला छाप डॉक्टर बना मौत का सौदागर, इलाज की लापरवाही से महिला की गयी जान!

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel