14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कर्ष की तूफानी शतक से देवघर ने मधुबनी मास्टर्स 94 रनों से हराया

दानापुर में बिहार कैंब्रिज क्रिकेट अकादमी की ओर से आयोजित राहुल शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को देवघर क्रिकेट अकादमी व मधुबनी मास्टर्स क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया.

जीत के साथ टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची देवघर टीम देवघर. दानापुर में बिहार कैंब्रिज क्रिकेट अकादमी की ओर से आयोजित राहुल शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को देवघर क्रिकेट अकादमी व मधुबनी मास्टर्स क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया. इस मैच में देवघर टीम ने बल्लेबाज उत्कर्ष की तूफानी शतक की बदौलत मधुबनी टीम पर 94 रनों से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. आयोजन समिति की ओर से क्वार्टर फाइनल मैच की तिथि निर्धारित नहीं की जा सकी है. निर्धारित 21 ओवर के इस मैच में देवघर टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के बल्लेबाज उत्कर्ष नारायण ने महज 59 गेंद में 137 रनों की पारी खेली. मधुबनी टीम के गेंदबाज अमन झा ने तीन व सौरव कुमार सुमन ने तीन विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी मास्टर्स की पूरी टीम 153 रनों के स्कोर पर सिमट गयी व 94 रनों से मैच हार गयी. देवघर टीम के गेंदबाज यश सिन्हा ने 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किये व टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. मैच के अंत में शतकीय पारी खेलने वाले उत्कर्ष नारायण को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें