सारठ. अंतर जिला स्थानांतरण के पेच को कम करने एवं सरल तरीके से अंतर-जिला स्थानांतरण का एक मौका देने के लिए सरकार से संवाद के लिए शिक्षकों ने झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह से मुलाकात कर आग्रह किया. एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय की अगुवाई में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे. शिक्षकों ने मुलाकात कर स्थानांतरण में हो रही परेशानी से विधायक को अवगत कराया. वहीं, अंतर जिला स्थानांतरण के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतर जिला स्थानांतरण के नियमावली को सरल करने की मांग रखी, जिससे अधिक से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का आसानी से अंतर जिला स्थानांतरण हो सके. झारखंड सरकार ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं समेत विशेष परिस्थितियों से जूझ रहे शिक्षकों को अंतर जिला स्थानांतरण का मौका दिया है. ऐसा ही अवसर पुरुष शिक्षकों को भी देने का आग्रह किया. साथ ही एक बार नियमावली को शिथिल करते हुए अंतर जिला स्थानांतरण का मौका देने का आग्रह किया. विधायक सिंह ने शिक्षकों से कहा कि हमारी सरकार ने नियमावली में संशोधन कर सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं को गृह जिले में भेजने का काम किया है. महिलाओं की तरह पुरुष शिक्षकों को भी पचास वर्ष उम्र पूरी करने पर बगैर शर्त आसानी से स्थानांतरण का मौका मिले. इसके लिए शिक्षा मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे. मौके पर शिक्षक संघ से जुड़े कपूर महतो, रोहित मंडल, इकबाल अंसारी, उत्तम कुमार मंडल, हेमंत महतो, सुभाष महतो, उत्तम कुमार पाॅल, रवींद्न कुमार, रमजान अंसारी, मुबारक अली, मनोज कुमार मंडल, सुनील कुमार, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे. ———— अंतर जिला स्थानांतरण नीति में शिथिलता की मांग को लेकर कई जिला के शिक्षक सारठ विधायक से मिलकर रखी मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है