संवाददाता, देवघर : भाजपा के राज्यसभा सांसद सह बिहार भाजपा के सह प्रभारी दीपक प्रकाश शुक्रवार को देवघर पहुंचे. देवघर सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. दीपक प्रकाश ने राजमहल से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले ताला मरांडी के झामुमो में शामिल होने पर कहा कि भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. ताला मरांडी जिस पार्टी में गये हैं, वहां से अब उन्हें वापस नहीं आना चाहिए. यह आने-जाने का सिलसिला उनके साथ लगा रहता है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा. एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. अंग प्रदेश की सभी सीटों पर इस बार भाजपा व जदयू का कब्जा होगा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार एक ईमानदार नेता हैं. कभी भी उन पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. परिवारवाद की राजनीति से वे दूर हैं. बिहार में विकास के साथ-साथ कानून-व्यवस्था बेहतर कर दिया है. बिहार की सड़कें बहुत अच्छी हाे गयी हैं. बिहार की तुलना में झारखंड की सड़कें जर्जर हैं. श्री प्रकाश ने कहा कि अक्तूबर के आसपास एनडीए की सीटों का बंटवारा होगा. इस मौके पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, भाजपा नेता संजीव जजवाड़े, मिथिलेश सिन्हा, राजेश गुप्ता, राजीव रंजन सिंह, पूर्व मुखिया अमर पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है