प्रमुख संवाददाता, देवघर : विकास भवन सभागार में गुरुवार को डीडीसी पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और जमीनी स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी ने निर्देश दिया कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां शीघ्र आवेदन देकर सुविधा सुनिश्चित करें. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत पात्र लाभुकों का शत-प्रतिशत नामांकन कराना अनिवार्य होगा. विद्यालयों से प्राप्त छात्राओं की सूची का सत्यापन कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोई भी किशोरी योजना से वंचित नहीं रहें. महिला पर्यवेक्षिकाओं को अपने क्षेत्र भ्रमण का निरीक्षण प्रतिवेदन नियमित रूप से प्रस्तुत करने और यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन खुले. डीडीसी ने कहा : पोषण ट्रैकर पर सभी प्रविष्टियां दर्ज करने के साथ-साथ, गंभीर व मध्यम कुपोषित बच्चों की निगरानी तथा गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को शीघ्र कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती करायें. मनरेगा के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द पूर्ण कर विभाग को हस्तांतरित करने और सक्षम आंगनबाड़ी योजना व पोषण वाटिका पर विशेष ध्यान दें. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, सभी सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थीं. हाइलाइट्स समाज कल्याण योजनाओं की डीडीसी ने की समीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

