प्रमुख संवाददाता, देवघर : विकास भवन कार्यालय कक्ष में डीडीसी पीयूष सिन्हा ने मंगलवार को नेशनल लेवल मॉनिटर्स (एनएलएम) टीम के साथ बैठक की. इस बैठक में डीडीसी ने कहा कि 19 से 29 अगस्त तक जिले में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की सघन पड़ताल होगी. एनएलएम टीम जिले के तीन प्रखंडों देवघर, करौं और सोनारायठाढ़ी की आठ पंचायतों का भौतिक निरीक्षण करेगी. इनमें सोनारायठाढ़ी प्रखंड के कुसुमथर, माहपुर और ठाड़ीलपरा, देवघर प्रखंड के बसवरिया एवं पिछड़ीबाद और करौं प्रखंड के टेकरा, सिरसा और बदिया पंचायत शामिल हैं. टीम मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), डे-एनआरएलएम, डीडीयू-जीकेवाइ, विभिन्न पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सिंचाई योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं आरसेटी जैसी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेगी. योजनाओं के क्रियान्वयन में नहीं बरतें लापरवाही निरीक्षण के दौरान पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत के मुखिया उपस्थिति रहें. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और समय पर फिडबैक अनिवार्य है. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं बीडीओ देवघर, करौं और सोनारायठाढ़ी के अलावा आरसेटी देवघर के निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आरइओ, डीपीएम, जेएसएलपीएस, विभिन्न प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला स्तरीय मनरेगा एवं आवास टीम समेत कई अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स डीडीसी ने एनएलएम के साथ की बैठक 19 से 29 अगस्त तक होगी केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जांच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

