12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : समाज को सिर्फ प्रभावित नहीं, प्रेरित करना आवश्यक : डीसी

रोटरी क्लब ऑफ देवघर की ओर से श्रावणी मेला-2025 में शिवलोक में एक पौधा, एक वरदान अभियान चलाया गया था. इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने वाले को डीसी ने सम्मानित किया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : रोटरी क्लब ऑफ देवघर की ओर से श्रावणी मेला-2025 में शिवलोक में एक पौधा, एक वरदान अभियान चलाया गया था. इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने वाले रोटरी क्लब ऑफ देवघर, रेडक्रॉस सोसायटी, विराय फाउंडेशन, यूनाइट फॉर गुड रोटरी और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवी एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर डीसी ने कहा कि समाज को केवल प्रभावित करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसे प्रेरित करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के पवित्र जल से सिंचित पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है. इस अवसर पर एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी सहित क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.

ये सभी हुए सम्मानित :

रोटरी क्लब देवघर के अध्यक्ष पीयूष जायसवाल, रितु सिंह, मेघना साक्षी, दीक्षा सिंह, मनीष पाठक, रेडक्रॉस के संरक्षक नितेश बथवाल, प्रियांशी जायसवाल (टीम लीडर), अर्चिता बर्मन, आदर्श कुमार, प्रियांशु पार्थ, प्रकाश राज, अमित कुमार, अभिनव कुमार, त्रिशू राज, सागर कुमार, शंभु प्रसाद यादव, पल्लवी कुमारी, अंजलि कुमारी, रणवीर टेकरीवाल, साक्षी वर्मा एवं सुनील खिस्कु.

हाइलाइट्स

एक पौधा, एक वरदान अभियान को सफल बनाने वाले सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel