10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : जमीनी स्तर पर मजबूत हों स्वास्थ्य सुविधाएं : डीसी

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीसी ने जिला, अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीसी ने जिला, अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये. बैठक में मातृ-शिशु टीकाकरण अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, एएनसी जांच, आयरन की गोली का वितरण और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर बल दिया गया. डीसी ने कहा कि जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है, उन क्षेत्रों को चिन्हित कर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाये जायें. साथ ही ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा पीएम-अभिम, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और रक्त केंद्र की कार्यप्रणाली की भी विस्तृत समीक्षा की गयी. इस बैठक में पीसी-पीएनडीटी एक्ट-1994 से संबंधित जिला सलाहकार समिति कार्यों की समीक्षा भी डीसी ने की और लिंगानुपात सुधार और महिला सशक्तीकरण के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, एसीएमओ, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुषमा वर्मा, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स डीसी ने की स्वास्थ्य समिति की बैठक टीकाकरण अभियान, संस्थागत प्रसव व ओपीडी-इमरजेंसी सेवाओं को शत-प्रतिशत दुरुस्त करने पर जोर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel