प्रमुख संवाददाता, देवघर : सभी बीएलओ, अनुश्रवण समिति के सदस्य और प्रगणक अत्यंत पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण के लिए डोर टू डोर सर्वे से संबंधित रिपोर्ट का सत्यापन करेंगे. सत्यापन के दौरान पूरी सावधानी बरतें, ताकि कोई त्रुटि न रह जाये. उक्त निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने शनिवार को समाहरणालय में नगर निगम चुनाव और पिछड़ा वर्ग डोर-टू-डोर सर्वे कार्य की समीक्षा के दौरान दिये. उन्होंने नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण के लिए मुख्य रूप से प्रकाशित वार्डवार सर्वेक्षण सूची, विखंडित मतदाता सूची, वार्डवार मतदाता, मृत, पलायन एवं दोबारा प्रविष्टि वाले मतदाता, छूटे हुए मतदाता, दावा-आपत्ति, दावा-आपत्ति निस्तारण के प्रतिवेदनों को गंभीरता से सत्यापित करें और वोटर लिस्ट को अप-टू-डेट करें. साथ ही डीसी ने प्रगणकों, पर्यवेक्षकों तथा शिकायत निवारण पदाधिकारी का आधार, बैंक खाता व आइएफएससी कोड का विवरण, पूर्व से निर्धारित मतदान केंद्रों का सत्यापन, नये मतदान केंद्रों का प्रस्ताव व मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा से संबंधित प्रतिवेदन के संबंधित अफसरों को दिशा-निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर सिंह, डीपीओ मुकेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी, नगर परिषद मधुपुर के अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी शामिल थे. हाइलाइट्स नगर निगम चुनाव-2025 की तैयारी और पिछड़ा वर्ग डोर टू डोर कार्य की समीक्षा को लेकर बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है