प्रमुख संवाददाता, देवघर : एनएच 133 अंतर्गत चौपा मोड़ से हसंडीहा फोरलेन और देवघर-मधुपुर फोरलेन परियोजनाओं के कामों में तेजी लायें और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में भू-अर्जन की बाधाओं को तुरंत दूर करें. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये. उन्होंने कहा कि भूमि हस्तांतरण, भू-अर्जन और म्यूटेशन से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान परियोजनाओं की समयबद्ध प्रगति के लिए जरूरी है. बैठक में डीसी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के परियोजना निदेशक विवेक नंदन से चौपामोड़-हसंडीहा फोरलेन के कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने और निर्धारित समय सीमा में परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही, जिन रैयतों को मुआवजा राशि दी जानी है, उन्हें कैंप लगाकर तुरंत वितरित करने की भी हिदायत डीसी ने दी. डीसी ने देवघर-मधुपुर फोरलेन परियोजना पर भी विशेष ध्यान देने को कहा और संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया. डीसी ने स्पष्ट कहा कि भूमि संबंधी बाधाओं के समाधान के बिना सड़क निर्माण कार्य सुचारू रूप से नहीं चल सकता. इसलिए परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें, ताकि समय पर काम पूरा हो और जनता को इसका लाभ मिल सके. बैठक में एसी हीरा कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, एनएच अधिकारी, साइट इंजीनियर ऋषिकेश नारायण और एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. हाइलाइट्स देवघर-मधुपुर व चौपामोड़-हंसडीहा फोर लेन के काम में तेजी लायें बैठक में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

