प्रमुख संवाददाता, देवघर : 16वें वित्त आयोग की प्रमंडलीय बैठक देवघर में 29 मई को होगी. 16वें वित्त आयोग आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में टीम देवघर पहुंचेगी, इसलिए सभी विभाग योजनाओं से संबंधित डेटा अप-टू-डेट कर लें. उक्त बातें डीसी विशाल सागर ने रविवार को 16वें वित्त आयोग की आयोजित बैठक की तैयारी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कही. डीसी ने कहा कि प्रमंडलीय स्तर की इस बैठक को लेकर सारी तैयारी समय से पहले पूरी कर लें. साथ ही विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने अधिकारियों को बैठक में 16वें वित्त आयोग के एजेंडे से अवगत कराया. इस बैठक में वित्त आयोग की केंद्रीय टीम प्रमंडल स्तर पर बैठक करेगी एवं सहायता अनुदान पर पंचायतों व निकायों से राय लेगी. इस प्रमंडलीय बैठक में वित्त आयोग की टीम देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा व पाकुड़ के जिला परिषद अध्यक्ष, एक मुखिया व एक प्रमुख के साथ बैठक करके कार्य योजना पर विचार-विमर्श करेगी. बैठक में एसी हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, डीपीओ मुकेश कुमार, डीएसओ संतोष कुमार, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी एवं नजारत व परिवहन विभाग की टीम उपस्थित थी. हाइलाइट्स 16 वें वित्त आयोग की बैठक को लेकर डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश विधि व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात को लेकर डीसी ने निर्देश दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है