प्रतिनिधि,जसीडीह . जसीडीह के डाबरग्राम स्थित इस्कॉन के प्रस्तावित मंदिर में दामोदर मास विशेष मांसव्यापी पूजा दीपोत्सव का शुभारंभ किया गया. दीपोत्सव सात अक्तूबर से पांच दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा. इसमें हरेक दिन शाम को विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मंगलवार को नित्य कीर्तन, भजन, दीपदान, प्रवचन किया गया, जो हरेक दिन आयोजित होगी. इसके बाद भक्तो के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया. प्रवचन के दौरान इस्कॉन प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास ने दामोदर मास की विवेचना करते हुए इसकी विशेषता पर प्रकाश डाला. कहा कि कार्तिक हिंदू चंद्र कैलेंडर का सबसे पवित्र माह है, जिसे दामोदर मास भी कहा जाता है. दामोदर नाम भगवान श्रीकृष्ण का है, जिन्हे शरारती होने के कारण मां यशोदा ने उखली से बांध दी थी. कार्तिक मास में भगवान श्री कृष्ण को धी के दीपक जलाकर अर्पित किया जाता है. इस महीने में तुलसी देवी की विशेष पूजा का भी महत्व है. भगवान के पवित्र नाम का जाप, उपवास, तपस्या से लाभ होता है. बताया कि दामोदर अष्टकम का पाठ करें. पवित्र नदियों में स्नान व दीपदान, तपस्या, उपवास व दान करें. भगवान की लीलाओं का गान व महिमा मंडन करें. इस मौके पर काफी संख्या में भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

