प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर . जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के बाघरायडीह गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया और उनकी दुकान में लूटपाट का प्रयास किया. घटना शनिवार देर रात करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद घायल दुकानदार 75 वर्षीय कुणा महतो को बेसुध हालत में लाकर देवघर सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. परिजनों के अनुसार भारी हथियार से मारकर कुणा महतो के सिर को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है.
घटना के समय वह अपनी दुकान में सो रहे थे. दरवाजा तोड़कर अपराधी दुकान में घुसे. विरोध करने पर उनलोगों ने कुणा को मारकर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े तो उन्हें वे सभी मरा समझकर छोड़ दिया और सभी अपराधी भाग निकले. परिजनों के अनुसार बघरायडीह पूजहर टोला स्थित घर में ही कुणा महतो किराना दुकान चलाते हैं. वहीं परिवार के अन्य सदस्य पुराने घर में रहते हैं. परिजनों को घटना की जानकारी सुबह में हुई. इसके बाद घायल कुणा महतो को लेकर वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने आईसीयू में भरती कर उनका कुछ देर तक इलाज किया. इसके बाद जांच रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर ने कुणा महतो को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया.बांस की सीढ़ी लगाकर अपराधियों ने घर में किया प्रवेश
घायल के पुत्र दीपक यादव ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. परिवार के सदस्यों की मानें तो अपराधी बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गये, फिर सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश किये. बताया कि रविवार को घर में चौपहरा होने वाला था, इसलिये पूजा पाठ सहित अन्य सामान खरीदने के लिये कुछ रुपये का जुगाड़ कर घर में रखा था. ताकि शनिवार को सामान खरीदा जा सके. परिजनों ने शंका व्यक्त की है कि घर में पैसे रखने की भनक अपराधियों को लग गयी होगी, जिस कारण यह घटना घटी. हालांकि पुलिस को पता चला है कि कुणा के साथ करीबियों की रंजिश है. इलाके में यह भी चर्चा है कि उस रंजिश के परिणाम में भी घटना हुई हो. इस बिंदु को भी ध्यान में रखकर देवीपुर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है