प्रमुख संवाददाता, देवघर . होली और ईद को लेकर जिले में सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें और कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखें. त्योहार को लेकर जिले में कड़ी चौकसी बरतें. सादे लिबास में जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी एक्टिव रहें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने होली और ईद के त्योहार को लेकर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर जिले के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान दी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि होली के दौरान महिलाओं व बच्चों से छेड़खानी करने वालों को चिह्नित करें और कड़ी कार्रवाई करें. कहीं भी, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सारे एहतियात बरते जायें. डीसी ने कहा कि इस वर्ष होली का त्योहार 13 से 15 मार्च तक मनाया जायेगा. ऐसे में होली के मौके पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों की तैनाती सादे लिबास में रहेगी ताकि हुड़दंगियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. पर्व-त्योहार के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश डीसी ने सभी थाना प्रभारी व बीडीओ व सीओ, एसडीओ को दिया है. विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. बैठक में एसी, एसडीओ देवघर व मधुपुर, डीपीआरओ, गोपनीय प्रभारी, सभी बीडीओ, सीओ, एपीआरओ, पुलिस पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी जुड़े थे. ॰महिलाओं व बच्चों से छेड़खानी करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई ॰होली और ईद को लेकर कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश ॰सादे लिबास में एक्टिव रहेंगे पुलिस पदाधिकारी ॰पर्व-त्योहार के मौके पर सीसीटीवी कैमरे से रखें सख्त निगरानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है