मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की सुग्गापहाड़ी टू पंचायत के रुपवाबाद टोला में मुखिया सजदा परवीन की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा के माध्यम से सुग्गापहाड़ी-हरणडूबा होते हुए मौजा आस्ता-रुपवाबाद तक सड़क निर्माण की मांग की गयी. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक आवेदन मंत्री व उपायुक्त को भेजा जायेगा. कहा कि आजाद भारत में अब तक हमारे दरवाजे तक पक्की सड़क नहीं पहुंच पायी है, जिससे एंबुलेंस व स्कूली वाहन की सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है. कहा कि फिरोज अंसारी के घर से लेकर लगभग 1500 फीट जो वन विभाग की जमीन है, जिस कारण से आज तक रोड का निर्माण नहीं हो पाया है. 1500 फीट के बाद ओला हरणडूबा को जोड़ने वाली सड़क जो जमाबंदी एवं परती जमीन लगभग 300 फीट पाया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर वन विभाग से 1500 फीट जमीन मिल जाये तो सड़क का निर्माण हो सकता है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि खैबर अली, बबलू टुडू, मोना टुडू, मोतीलाल टुडू, संदीप सोरेन, शमशेर अंसारी, मुमताज अंसारी, रिंकू, जिया मुन्नी मुर्मू, मसूदी टुडू, सनोदी हेमारम, आश्रित मर्म, गुड्डू सोरेन, आफताब अंसारी, फारुक अंसारी, शरीफ अंसारी, समसुद्दीन मियां, इम्तियाज मियां, यासीन मियां समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

