9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला व्यवसायी एवं ट्रक ऑनर संघ के अध्यक्ष बने पप्पू भोक्ता

चितरा कोयला व्यवसायी एवं ट्रक ऑनर संघ का सर्वसम्मति से गठन

चितरा. चितरा कोलियरी में कार्यरत कोयला व्यवसायी एवं ट्रक ऑनर एसोसिएशन की शनिवार को संयुक्त रूप से बैठक हुई. बैठक में चितरा कोयला व्यवसायी एवं ट्रक ऑनर संघ का सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पप्पू भोक्ता को अध्यक्ष के लिए चयनित किया गया. जबकि सचिव पद के लिए सतीश कुमार सिंह को चुना गया. वहीं, ब्रह्मा भोक्ता व बंकिम भोक्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष पप्पू भोक्ता ने कहा कि कोयला व्यवसायी एवं ट्रक ऑनर की समस्याओं को एकजुट रहकर समस्याओं को सुलझाने के लिए संघ गठन किया गया है. कहा गया कि संघ का मुख्य उद्देश्य है कि कोयला व्यवसायी को समय पर कोयला उपलब्ध हो, ट्रकों का उचित किराया मिले, मजदूरों को उनका अधिकार भी मिले तथा कार्य स्थल पर मजदूरों को शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये, चिकित्सा व्यवस्था बेहतर हो. इसके अलावा कहा कि कोलियरी के विकास में भी हम सभी बढ़ कर कार्य करेंगे. मौके पर संघ के सदस्य जेपी राय, दीपक कुमार राय, विनय पांडेय, ललित नारायण मिश्रा, वीरेंद्र भोक्ता, शिवम सिंह, रज्जाक अंसारी, विकास दे, अक्षय कुमार, परवीन कुमार, अभय कुमार, सुमित राय, विक्की भोक्ता, गौरव राय, चंदन भोक्ता, भीम भोक्ता, मणि शंकर चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel