संवाददाता, देवघर: नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व देवघर नगर कांग्रेस पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से शामिल जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि नगर निकाय चुनाव लगभग तय है. प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार इस चुनाव की रणनीति बनायी जायेगी. हर सीट पर चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस की टीम को मजबूती से तैयारी में लगना है. वार्ड के हर टोले-मुहल्ले व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. लगातार संगठन की बैठक होगी. इस चुनाव में नगर कांग्रेस कमेटी की एक विशेष जिम्मेदारी होगी. एक सप्ताह के अंदर एक वृहत बैठक कर दायित्व सौंपे जायेंगे. टीम वर्क की भावना से काम करेंगे, तो हर पद पर कांग्रेस कार्यकर्ता जीत दर्ज करेंगे. जिलाध्यक्ष प्रो उदय कहा कि अगर चुनाव दलीय आधार पर होता है, तो भी देवघर नगर में वार्ड तथा मेयर सीट पर कांग्रेस का पहला दावा रहेगा. देवघर नगर निगम चुनाव में वार्ड से लेकर मेयर तक के सभी पदों पर कांग्रेस कार्यकर्ता काबिज हों, इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है. बैठक में चुनाव के लिए समन्वय समिति गठन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी वार्डों में चुनाव को लेकर गहन अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत सीताराम केसरी के नाती देवघर निवासी राकेश उर्फ गोपाल केशरी भी बैठक में पहली बार शामिल हुए व जिलाध्यक्ष ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, राजेंद्र दास, दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, पदाधिकारी रवि गुप्ता, मकसूद आलम, युवा अध्यक्ष कुमार राज, अमित कुमार पांडेय, रवि वर्मा, बासुकी पंडित, सुबोध कुमार सिंह, सैफ दानिश, मनीष केसरी, गोपालपुर राकेश केसरी, विकास राउत, कैलाश चौधरी, राजेश बर्नवाल, बाबा यादव, शिवा झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है