12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : ग्राम पंचायत स्तर तक हस्ताक्षर अभियान चलायेगी कांग्रेस

देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित कर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान और संगठन सृजन कार्य को गति देने की योजना बनायी.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित कर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान और संगठन सृजन कार्य को गति देने की योजना बनायी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने की. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने बैठक में कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार और चुनाव आयोग के बीच कथित सांठ-गांठ लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उजागर फर्जी मतदाता जोड़ने और गैर भाजपाई वोटर हटाने के प्रमाण का जिक्र किया. बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस के सभी विंग-युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआइ-गांव-मोहल्लों में कैंप लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि देवघर में यह अभियान 24 सितंबर से नगर से शुरू होगा और हरेक पंचायत में कम से कम 400 हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों और बीएलए की नियुक्तियों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति, प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, रवि गुप्ता, विवेक मिश्रा, गणेश दास, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद राय, हेमंत चौधरी, नैयाज अहमद, गुलाब यादव, नटराज प्रदीप, अग्रणी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष रवि बर्मा, अमित पांडेय, आशीष भारद्वाज, आफताब आलम, प्रियांशु सिंह, कुमार बाबा, नूनू खान, संतोष यादव, बृजभूषण राम सहित अन्य नेता मौजूद थे. हाइलाइट्स वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel