प्रतिनिधि, जसीडीह. देवघर प्रखंड की संग्रामलोढ़िया पंचायत में बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व देवघर प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया. अभियान में लोगों ने हस्ताक्षर कर आंदोलन का समर्थन किया. कार्यक्रम में जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकुंद दास, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल मुख्य रूप से मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. अभियान में डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश की असली आवाज है, जो संविधान, लोकतंत्र और जनता के सम्मान की रक्षा कर रही है. कार्यकर्ता इस अभियान को हरेक पंचायत तक पहुंचायें, ताकि हर नागरिक इस आंदोलन का हिस्सा बन सके. वर्तमान में कांग्रेस ने अधिकारी पद से सेवानिवृत्त अनुसूचित समाज के व्यक्ति को जिले की कमान सौंपी है. इनके नेतृत्व में अनूसूचित जाति के हक अधिकार की आवाज उठायेंगे और कांग्रेस संगठन भी मजबूत होगी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. संवैधानिक व्यवस्था का उपयोग भाजपा अपने हित में कर रही है. जिसमें चुनाव आयोग भी है. जिसकी नियुक्ति के नियमावली में तब्दीली कर दी गयी. आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से जनता के मताधिकार का अपहरण कर सत्ता पर काबिज रहना लोकतांत्रिक मूल्यों का घोर अपमान है. कहा कि पार्टी वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के जरिये जनता को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है. आने वाले समय में कांग्रेस जनता की ताकत से जवाब देगी. मौके पर आदित्य दुबे, विकास राउत, जिला सचिव धमेंद्र सिंह, लालू भोक्ता, अविनाश कुमार देव, सुभाष दास, शंभू पाठक सुनील रज्जक, गोपाल राजहंस, संजय दास, हाकिम दास, विंदू देवी, रेखा देवी, टिंकु दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

